इजरायल की मदद के लिए अमेरिका ने गोला-बारूद से लैस भेजा विमान 

येरुशलम, 11 अक्तूबर - इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। इजरायल की मदद के लिए अमेरिका ने गोला-बारूद से लैस पहला विमान इजरायल भेजा है। मंगलवार देर रात यह विमान इजरायल पहुंचा है। एजेंसी के अनुसार, हथियारों को ले जाने वाले इस अमेरिकी विमान में बेहद हाइटेक गोला-बारूद हैं।

#इजरायल की मदद के लिए अमेरिका ने गोला-बारूद से लैस भेजा विमान