जब विकास एजेंडे का हिस्सा नहीं होता है तो परिवारवाद और जातिवाद उसपर हावी होता है- सीएम योगी 

गाजियाबाद, 1 नवम्बर - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने KIET ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के रजत जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा, "जिन लोगों ने इंजीनियरिंग संस्थान पांचवे-छठे दशक में स्थापित कर दिए थे, उन लोगों ने एक लंबी दूरी तय कर ली। इस दूरी को तय करने में हम लगभग 40-50 वर्ष पीछे रहे। उसका प्रभाव प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर पड़ा। प्रदेश पिछड़ता गया। अव्यवस्था और अराजकता का शिकार होता गया। जब विकास एजेंडे का हिस्सा नहीं होता है तो परिवारवाद और जातिवाद उसपर हावी होता है। इसकी चपेट में पूरी व्यवस्था को आना पड़ता है।"