बड़नगर तहसील के भिदावद गांव में परंपरा के तहत गाय श्रद्धालुओं को रौंदते हुए

मध्य प्रदेश, 13 नवम्बर - मध्य प्रदेश के उज्जैन ज़िले की बड़नगर तहसील के भिदावद गांव में परंपरा के तहत गाय श्रद्धालुओं को रौंदते हुए। यह अनुष्ठान दिवाली के अगले दिन किया जाता है। भक्तों का मानना है कि ऐसा करने से उनकी मनोकामनाएं पूरी होंगी।