जेएन. 1 वायरस के लक्षण हैं- खांसी, जुकाम, सिरदर्द और बुखार - डॉ. उज्जवल 

नई दिल्ली, 16 दिसंबर - केरल में कोविड सब-वेरिएंट मामले का पता लगाने पर सर गंगा राम अस्पताल के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. उज्जवल पारख ने कहा है कि यह कोविड जे.एन. 1 का एक उपप्रकार है। वायरस अपनी विशेषताओं को बदलते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह इतना गंभीर होगा, इसका मतलब यह है कि वायरस ने खुद को बदल लिया है। लोगों में हल्के लक्षण हैं - खांसी, सर्दी, सिरदर्द और बुखार। यह हलकी किस्म है। हमें टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत है।