संसद में जो हुआ वह देश के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था - शरद पवार

नई दिल्ली, 21 दिसंबर - NCP प्रमुख शरद पवार का कहना है, "...हम हमेशा संस्थाओं का सम्मान करते हैं...संसद में जो हुआ वह देश के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था। 150 सांसदों को सदन से बाहर करने का ऐतिहासिक काम किया गया है। जिनकी सिर्फ एक ही मांग थी कि सरकार की ओर से बयान दिया जाए कि जो लोग सदन के सदस्य नहीं थे वो सदन में कैसे आए... उन्हें पास किसने जारी किया?यह संसद का अधिकार है।"
मिमिक्री विवाद पर उन्होंने कहा, ''...अगर कोई संसद के बाहर कुछ करता है तो उसे यहां तक ले जाना कि अगर कोई मेरे खिलाफ कुछ कहता है और मैं कहूं कि यह मराठों और किसानों का अपमान है... मैं ऐसा कभी नहीं कहूंगा।"