पीएम मोदी ने पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में किया सम्बोधित 

जयपुर(राजस्थान), 7 जनवरी - पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत की आदित्य-एल-1 धरती से 15 लाख किलोमीटर की दूरी तय करके अपने लक्ष्य पर निर्धारित समय पर पहुंच चुकी है...यह वो स्थान है जहां आदित्य एल-1 के सामने सिर्फ सूरज होगा और आदित्य-एल1 पर चंद्रमा या पृथ्वी की परछाई कभी नहीं पड़ेगी... चंद्रयान की ऐतिहासिक सफलता की तरह यह भारत के सामर्थ्य का और भारत के वैज्ञानिकों के सामर्थ्य का एक और शानदार प्रदर्शन है। उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना ने दो दिन पहले एक साहसिक ऑपरेशन को अंजाम दिया। अरब सागर में आगे बढ़ रहे एक व्यापारिक जहाज से जैसे ही संकट में होने का संदेश मिला भारतीय नौसेना और मरीन कमांडो तुरंत हरकत में आ गए। इस जहाज पर 21 लोग सवार थे और भारतीय नौसेना ने उन सभी को संकट से बाहर निकाला..."