न्याय की पूरी प्रक्रिया में प्रौद्योगिकी का उपयोग अपनाना होगा - अमित शाह

नई दिल्ली, 4 फरवरी - CLEA-कॉमनवेल्थ अटॉर्नी और सॉलिसिटर जनरल कॉन्फ्रेंस (CAGSC-24) के समापन समारोह में, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आज जिस तरह से परिदृश्य बदल रहा है, मेरा मानना है कि न्यायपालिका को भी बदलना होगा। सीमा पार चुनौतियों को देखते हुए न्याय की पूरी प्रक्रिया में प्रौद्योगिकी का उपयोग अपनाना होगा। हम 19वीं सदी के कानूनों से 21वीं सदी में न्याय नहीं दे सकते। अब ये जो तीन कानून सॉलिसिटर जनरल और कानून मंत्री ने बताए, मैं ये कहना चाहूंगा कि इन तीनों कानूनों के पूरी तरह लागू होने के बाद भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली दुनिया की सबसे आधुनिक आपराधिक न्याय प्रणाली बन जाएगी।"