आज विश्व को ऐसी सरकारों की जरूरत है जो समावेशी हों - पीएम मोदी 

दुबई, 14 फरवरी - दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट में पीएम मोदी ने कहा, "आज हम 21वीं सदी में हैं। एक तरफ दुनिया आधुनिकता की तरफ बढ़ रही है तो पिछली सदी से चले आ रहे चैलेंजेस भी उतने ही व्यापक हो रहे हैं।  खाद्य सुरक्षा हो... स्वास्थ्य सुरक्षा हो... जल सुरक्षा हो... ऊर्जा सुरक्षा हो... शिक्षा हो... समाज को समावेशी बनाना हो... हर सरकार अपने नागरिकों के प्रति अनेक दायित्वों से बंधी हुई है। आज हर सरकार के सामने सवाल है कि वो किस अप्रोच के साथ आगे बढ़े। मेरा मानना है कि आज विश्व को ऐसी सरकारों की जरूरत है जो समावेशी हों, जो सबको साथ लेकर चलें। मैं मानता हूं कि सरकार का अभाव भी नहीं होना चाहिए और सरकार का दबाव भी नहीं होना चाहिए। बल्कि मैं तो ये मानता हूं कि लोगों की जिंदगी में सरकार का दखल कम से कम हो, ये सुनिश्चित करना भी सरकार का काम है।"