इस वर्ष खेलो के लिए रिकॉर्ड 3,500 करोड़ का बजट दिया गया - पीएम मोदी

नई दिल्ली, 19 फरवरी - असम में हो रहे 'खेलो इंडिया गेम्स' के लिए अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...मैं इस इवेंट में हिस्सा लेने आए सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। देश के कोने-कोने से आए आप सभी खिलाड़ियो ने गुवाहाटी में एक भारत श्रेष्ठ भारत की भव्य तस्वीर बना दी है। आप जमकर खेलिए, डटकर खेलिए। खुद जीतिए और अपनी टीम को भी जिताइए... हारेंगे तो भी यहां से बहुत कुछ सीखकर जाएंगे।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज हमारी युवा पीढ़ी के लिए नई संभावनाओं का एक पूरा इको-सिस्टम तैयार हो रहा है। ट्रेनिंग से लेकर स्कॉलरशिप तक हमारे देश में खिलाड़यो के लिए एक अनुकूल माहौल बन रहा है। इस वर्ष खेलो के लिए रिकॉर्ड 3,500 करोड़ का बजट दिया गया है...मुझे खुशी है कि आज उत्तर से दक्षिण और पश्चिम से पूर्वी भारत तक हर जगह खेलों से जुड़े ऐसे आयोजन हो रहे हैं। आज हम नॉर्थ ईस्ट में खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के साक्षी बन रहे हैं... यह आयोजन बताते हैं कि देश के कोने-कोने में युवाओं को खेलने और खिलने के ज्यादा से ज्यादा मौके मिल रहे हैं।"