किसान आंदोलन पर हाईकोर्ट सख्त

चंडीगढ़, 7 मार्च- पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने किसान आंदोलन पर सख्त टिप्पणी की है। हाई कोर्ट ने कहा कि यह शर्म की बात है कि इस आंदोलन में बच्चों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों राज्य अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहे हैं। साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा है कि आंदोलन में शामिल सभी नेताओं को गिरफ्तार कर चेन्नई भेजा जाए। कोर्ट ने सवाल पूछा कि क्या प्रदर्शनकारी युद्ध लड़ना चाहते हैं? कोर्ट ने आगे कहा कि आपको कोर्ट में खड़े होने का भी अधिकार नहीं है। कोर्ट ने कहा कि निर्दोष लोगों पर मुकदमा चलाया जा रहा है।