पंजाब, बंगाल, झारखंड समेत इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम बारिश का अलर्ट, हो सकती है झमाझम बारिश


नई दिल्ली, 15 मार्च -  दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का एहसास होने लगा है। वहीं, देश के कुछ हिस्से ऐसे भी हैं जहां अगले हफ्ते में बारिश और ओले गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, इन इलाकों में दो से तीन दिन झमाझम बारिश हो सकती है।अगले 24 घंटों में पश्चिमी बंगाल के कुछ हिस्सों, ओडिशा और झारखंड में हल्की बारिश और आंधी-तूफान की स्थिति देखने को मिल सकती है। उत्तर पश्चिम भारत के बारे में आईएमडी की ओर से कहा गया कि पश्चिमी विक्षोभ कमजोर हो चुका है और वह गुरुवार को उत्तरी पंजाब के आस-पास बना हुआ था, जिसकी वजह से पश्चिमी भारत में हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है।
देश के पूर्वी और मध्य हिस्सों में 16 से 18 मार्च, 2024 के बीच गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि 17 और 18 तारीख को अचानक तेज हवा के झोंके और ओलावृष्टि होने के आसार हैं।