जयराम रमेश ने कृषि पर भाजपा सरकार की नीतियों की प्रमुख "विफलताओं" को किया सूचीबद्ध 

नई दिल्ली, 20 मार्च - कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कृषि पर भाजपा सरकार की नीतियों की कुछ प्रमुख विफलताओं को सूचीबद्ध किया, जिसे उन्होंने "सबसे हानिकारक" और "स्वयं-स्पष्ट" बताया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ''मोदी सरकार की सभी विफलताओं में से, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की सरासर अक्षमता और दुर्भावना सबसे अधिक हानिकारक और स्वयं-स्पष्ट है।'' वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को ''जबरन'' करार देते हुए रमेश ने कहा कि बढ़ी हुई जीएसटी दरों से किसानों पर बोझ पड़ेगा क्योंकि इससे ट्रैक्टर और उर्वरक जैसे कृषि इनपुट की दरें बढ़ जाएंगी।