डाक्टर जोनास साल्क ने 12 अप्रैल 1955 को पोलियो से बचाव की दवा  की थी ईजाद


नयी दिल्ली: 12 अप्रैल :साल का 102वां दिन 12 अप्रैल कई ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह है। डाक्टर जोनास साल्क ने 12 अप्रैल 1955 को पोलियो से बचाव की दवा ईजाद की थी। एक समय यह बीमारी सारी दुनिया के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई थी और डाक्टर साल्क ने इसके रोकथाम की दवा ईजाद करके मानव जाति को इस घातक बीमारी से लड़ने का हथियार दिया था। इस दिन की एक और बड़ी घटना की बात करें तो यूरी गैगरीन पहले अंतरिक्ष यात्री के तौर पर आज ही के दिन अंतरिक्ष की अनजान अथाह दूरियां नापने निकले थे।इसके अलावा भारत के संदर्भ में भी इस दिन का महत्व है। 1978 को 12 अप्रैल के दिन भारत की पहली डबल डेकर रेलगाड़ी बम्बई के विक्टोरिया टर्मिनल से पुणे के लिए अपनी पहली यात्रा पर रवाना हुई थी।