सच लिखने वाले 'अजीत' की आवाज़ को दबाया नहीं जा सकता :वरदेव सिंह मान


गुरु हर सहाय, 23 मई (हरचरण सिंह संधू)- पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने लोगों के हितों के लिए कोई काम नहीं किया है, बल्कि इसके विपरीत वह अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए गंदे हथकंडे अपनाने पर उतर आई है।  फिरोजपुर से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार नरदेव सिंह बॉबी मान के बड़े भाई वरदेव सिंह मान, हलका प्रभारी गुरु हर सहाय ने कहा कि पंजाब के चौकीदार डाॅ.बरजिंदर सिंह हमदर्द  के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो से झूठी रिपोर्ट दर्ज कराकर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने घृणित कार्य किया है, जो निंदनीय है। अकाली नेता वरदेव सिंह मान ने कहा कि सरकार सच लिखने वाले'अजीत'  की आवाज नहीं दबा सकती. उन्होंने कहा कि वह अजीत के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं और मुख्यमंत्री की घटिया सोच का जवाब उन्हें जरूर दिया जायेगा.