तमिलनाडु में हुई ज़हरीली शराब त्रासदी पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ब्यान 

नई दिल्ली, 23 जून - तमिलनाडु में हुई जहरीली शराब त्रासदी पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "200 से ज़्यादा लोग अभी भी अस्पताल में गंभीर अवस्था में हैं। 56 लोगों की मौत हो गई है और उनमें से ज़्यादातर अनुसूचित जाति के हैं... मैं इस घटना की निंदा करता हूं। मुझे आश्चर्य है कि कांग्रेस ने इस घटना के खिलाफ़ एक शब्द भी नहीं कहा। जिस राज्य में सरकार द्वारा संचालित तस्माक नामक दुकानों से लाइसेंसी शराब मिलती है। उसके बावजूद, कलकुरची शहर के बीचों-बीच केमिकल-आधारित अवैध शराब परोसी जाती है... कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कहां हैं?... राहुल गांधी कहां हैं?... वो सिर्फ़ इसलिए चुनाव लड़ते हैं क्योंकि उन्हें भरोसा है कि वो जीत जाएंगे... जब ज़हरीली शराब की वजह से दलित मर रहे हैं, तब राहुल गांधी की तरफ़ से कोई बयान नहीं आता... मैं मांग करती हूं कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई को दी जाए।"