जम्मू-कश्मीर: अचानक हुए ग्रेनेड धमाके में जवान गंभीर रूप से घायल

श्रीनगर, 26 जून- जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक शिविर के अंदर ग्रेनेड विस्फोट में आज सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, दियानी स्थित कैंप के अंदर जवान एक ट्रेनिंग ग्रेनेड संभाल रहा था, जो उसके हाथ में ही फट गया। अधिकारियों ने बताया कि जवान को सांबा के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।