असम के कार्बी आंगलोंग में 3.2 तीव्रता का आया भूकंप 

कार्बी आंगलोंग (असम), 26 जून - राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि असम के कार्बी आंगलोंग में आज 21:54 बजे( IST) रिक्टर स्केल पर 3.2 तीव्रता का भूकंप आया।