क्रेशर मिक्सर ट्रक और  मोटरसाइकिल के बीच भयानक टक्कर दो युवकों की दर्दनाक मौत


काला संघिया, 28 जून बलजीत सिंह - कल रात काला संघ्या से सुल्तानपुर लोधी रोड पर क्रेशर मिक्सर ट्रक और लालटेन लेकर जा रहे मोटरसाइकिल के बीच भयानक टक्कर होने से दो युवकों की दर्दनाक मौत का समाचार मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर रात के करीब काला संघ्या से सुल्तानपुर लोधी रोड और काला संघिया ड्रेन के पुल के बीच और सुल्तानपुर लोधी की तरफ से आ रहे क्रशर मिक्सर ट्रक पर गांव काहलवां की कच्ची सड़क की तरफ से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल आ रही थी। उसी सड़क और पुल पर जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार गुजर समुदाय के दो युवकों की मौत हो गई.