देवी-देवताओं के ‘पहांडी’ अनुष्ठान के साथ पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर से रथ यात्रा शुरू


पुरी (ओडिशा): सात जुलाई  भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा का पारंपरिक ‘पहांडी’ अनुष्ठान रविवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे शुरू हुआ।जब भगवान सुदर्शन को सबसे पहले देवी सुभद्रा के रथ ‘दर्पदलन’ तक ले जाया गया तो पुरी मंदिर के सिंहद्वार पर घंटियों, शंखों और मंजीरों की ध्वनियों के बीच श्रद्धालुओं ने ‘जय जगन्नाथ’ के जयकारे लगाए।