2-3 दिन बाद बारिश की गतिविधियों में कमी हो सकती है- राधेश्याम शर्मा

जयपुर, 8 जुलाई - IMD जयपुर-राजस्थान के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा, "पिछले 24 घंटों में कई क्षेत्रों में भारी बारिश रिपोर्ट हुई है। दौसा और बांदीकुई में 91 MM बारिश रिकॉर्ड की गई है... पिछले 1 सप्ताह से मानसून राजस्थान के कई इलाकों में सक्रिय है... दक्षिण राजस्थान में सामान्य से कम बरसात रिपोर्ट हुई है... अगले 2-3 दिनों में राजस्थान के कई भागों में मेघ गरजन के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा... दक्षिण राजस्थान के इलाकों में खासकर बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी... शेष इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश की विशेष गतिविधियां जारी रहेंगी... 2-3 दिन बाद बारिश की गतिविधियों में कमी हो सकती है।