महाकुंभ से पहले संतों के अखाड़ों में विवाद


प्रयागराज 29 जुलाई -प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 के पहले अखाड़ों के अंदर चल रहे विवाद अब खुलकर सामने आ रहे हैं. ताजा मामला श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महंत रघु मुनि महाराज व दो अन्य महंतों के अखाड़े से निष्कासन से जुड़ा हुआ है. महंत रघु मुनि ने अपने ही अखाड़े के तीन महंतों पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में पंच परमेश्वर में चार महंतों की परंपरा है, लेकिन श्री महंत महेश्वर दास, महंत दुर्गा दास और महंत अद्वैतानंद ने मिलकर उन्हें गलत आरोप लगाकर अखाड़े से निष्कासित कर दिया है. महंत रघु मुनि का कहना है कि जबकि पंच परमेश्वर ही किसी महंत को अखाड़े से निष्कासित कर सकता है.