केदारनाथ में राहत बचाव कार्य हुआ संपन्न - मुख्यमंत्री धामी

देहरादून, 5 अगस्त - उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "केदारनाथ में राहत बचाव कार्य लगभग पूरा हो गया है। देश भर के जो श्रद्धालु थे उन्हें सुरक्षित निकाला जा चुका है। हेलिकॉप्टर से भी राहत बचाव कार्य किया गया है। राज्य और वायुसेना के हेलिकॉप्टर काम पर लगे थे। अब हमारा फोकस क्षतिग्रस्त हुए मार्गों और पुलों की मरम्मत पर होगा। भूस्खलन से प्रभावित मार्गों, बिजली की लाइन इत्यादि को ठीक करने का काम किया जाएगा।"

#केदारनाथ में राहत बचाव कार्य हुआ संपन्न - मुख्यमंत्री धामी