पंजाब की 20 वर्षीय रेचल गुप्ता बनी  Miss Grand India 2024 


जालंधर , 13 अगस्त - पंजाब की 20 वर्षीय रेचल गुप्ता ने राजस्थान के जयपुर में जी स्टूडियो में आयोजित प्रतिष्ठित Miss Grand India 2024 प्रतियोगिता जीती है। अब वह इस अक्टूबर में कंबोडिया और थाईलैंड में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी, जहां 80 से अधिक देश गोल्डन क्राउन के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

# Miss Grand India 2024