महाराष्ट्र: ट्रक और कार की भीषण टक्कर में 4 की मौत
चंद्रपुर (महाराष्ट्र), 13 अगस्त- यहां चंद्रपुर जिले में एक कार और एक खड़े ट्रक के बीच टक्कर में 20 साल की उम्र के कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना गढ़चंदूर-चंदरपुर रोड पर उस वक्त हुई जब जिवती तहसील से 5 लोग कार में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। मृतकों की पहचान सूरज गव्हाले (22), सुनील किजगीर (27), आकाश पांडीर (22) और श्रीश पाटिल के रूप में हुई है। हादसे में एक अन्य व्यक्ति अजय गायकवाड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
#महाराष्ट्र: ट्रक और कार की भीषण टक्कर में 4 की मौत