कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' को नहीं दिया गया सर्टिफिकेट- सेंसर बोर्ड 

चंडीगढ़, 31 अगस्त - कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान सेंसर बोर्ड ने साफ किया है कि इस फिल्म को अभी तक सर्टिफिकेट जारी नहीं किया गया है। फिल्म की रिलीज में सिर्फ 6 दिन बचे हैं। फिल्म इमरजेंसी के खिलाफ वकील ईमान सिंह खारा की ओर से याचिका दायर की गई थी, जिस पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। वकील ईमान सिंह खारा का कहना है कि सेंसर बोर्ड ने कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर दिया है, जिसमें उन्होंने साफ किया है कि इस फिल्म का रिलीज सर्टिफिकेट अभी तक जारी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि फिल्म को लेकर काफी शिकायतें हैं और शिकायतें सुनने के बाद ही फिल्म को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। 

#कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' को नहीं दिया गया सर्टिफिकेट- सेंसर बोर्ड