धान की खरीद न होने पर किसानों का जोरदार प्रदर्शन, दी संघर्ष की चेतावनी

यमुनानगर (कुलदीप सैनी), 24 सितम्बर - हरियाणा में धान की खरीद तुरंत शुरू करने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट से जुड़े किसानों ने यमुनानगर में प्रदर्शन किया। किसान नेताओं का कहना है कि हरियाणा सरकार ने धान की खरीद 23 सितंबर से शुरू किए जाने का ऐलान किया था। और वह आदेश अब वापस लेकर 1 अक्टूबर से धान की खरीद शुरू किए जाने की बात कह रही है। जिसको लेकर किसानों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि 15 जून से धान की बिजाई शुरू होती है और धान 85 से 90 दिन में पक कर तैयार हो जाती है । क्योंकि मंडियों में धान आ चुका है सरकार खरीद नहीं रही। खेतों में भी धान पक चुका है । उन्होंने कहा कि सरकार तुरंत खरीद शुरू करें। 
वहीं बड़ी संख्या में मौजूद किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उपयुक्त कैप्टन मनोज कुमार को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा। इस अवसर पर बीजेपी से हाल ही में इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री करण देव कांबोज सहित भारी संख्या में किसान शामिल हुए।

#धान की खरीद न होने पर किसानों का जोरदार प्रदर्शन
# दी संघर्ष की चेतावनी