JMM झूठे वादों की बदौलत अपने आपको बचाना चाहती है - पीएम मोदी
हजारीबाग (झारखंड), 2 अक्टूबर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि JMM अब झूठे वादों की बदौलत अपने आपको बचाना चाहती है, जिन्होंने 5 साल तक जनता का हक छीना अब वो चुनाव में बड़े-बड़े वादें कर आपकी आंख में धूल झोंकना चाहते हैं, झारखंड के लोगों को इनसे सावधान रहना है। इन्होंने बेरोजगार युवाओं को बेरोजारी भत्ता देने का वादा किया था, उसका क्या हुआ? इन्होंने युवाओं के लिए भर्ती का वादा किया था, क्या वादा पूरा हुआ।
#JMM झूठे वादों की बदौलत अपने आपको बचाना चाहती है - पीएम मोदी