कांग्रेस की सरकार बनने पर नशा तस्करों के खिलाफ करेंगे कड़ी कार्रवाई - डॉ. बीएल सैनी

रादौर (कुलदीप सैनी), 2 अक्टूबर - हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में है, ऐसे में सभी प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है। रादौर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. बीएल सैनी ने आज सबसे पहले कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें घर-घर पार्टी द्वारा जारी किये गए घोषणा पत्र में शामिल जनहित योजनाओं बारे जागरूक करने के निर्देश दिए। रादौर के वार्ड नंबर-4 में कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत में डॉ. बीएल सैनी ने कहा कि चुनाव प्रचार में समय कम बचा है, इसलिए सभी कार्यकर्ताओं घर-घर तक पार्टी की नीतियों का प्रचार करने का आह्वान किया गया है। वहीं प्रदेश व रादौर क्षेत्र में बढ़ते नशे पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही सबसे पहले नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।