प्रधानमंत्री मोदी  कल कज़ान के लिए रवाना होंगे: विदेश सचिव विक्रम मिस्री 


नई दिल्ली, 21 अक्टूबर -  विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर 16वें BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कल कज़ान के लिए रवाना होंगे। ब्रिक्स के इस संस्करण का विषय है 'न्यायपूर्ण वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को मजबूत करना'...भारत BRICS में बहुत महत्व रखता है और इसके योगदान ने आर्थिक विकास, सतत विकास और वैश्विक शासन सुधार जैसे क्षेत्रों में BRICS के प्रयासों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है...पिछले साल जोहान्सबर्ग में BRICS के पहले विस्तार के बाद यह पहला शिखर सम्मेलन हो रहा है..."