दिवाली और छठ मनाने के लिये सूरत से गृहनगर लौट रहे प्रवासी, सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तैनात

सूरत (गुजरात) ,26 अक्टूबर - औद्योगिक नगरी सूरत में रहने वाले लाखों प्रवासी मजदूर दिवाली के त्योहार पर अपने गृहनगर लौट रहे हैं। इस कारण उधना रेलवे स्टेशन पर हर साल की तरह इस साल भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इस बार प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। दरअसल सुबह पांच बजे से ही स्टेशन पर यात्रियों की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो जाती हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य राज्यों से आए मजदूर अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए बेताब हैं। भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन के जवान स्टेशन पर तैनात किए गए हैं।

#दिवाली और छठ मनाने के लिये सूरत से गृहनगर लौट रहे प्रवासी
# सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तैनात