पाकिस्तान की संसदीय समिति ने सुप्रीम कोर्ट के जजों की संख्या बढ़ाकर 25 करने के विधेयक को दी मंजूरी  

इस्लामाबाद, 2 नवंबर - पाकिस्तान की एक संसदीय समिति ने सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाने संबंधी विधेयक को मंजूरी दे दी है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट जजों की संख्या 17 है। संख्या बढ़ाने को लेकर विवाद हो रहा है। इसके बावजूद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के कार्यकाल में गठित संसदीय समिति ने जजों की संख्या बढ़ाने की पहल की है। विपक्षी सांसदों ने इस विधेयक पर असहमति जताते हुए इसे न्यायपालिका से छेड़छाड़ का प्रयास बताया है। बता दें कि पिछले महीने स्वतंत्र सीनेटर अब्दुल कादिर ने अदालतों में बड़ी संख्या में 'लंबित मामलों' की बढ़ती संख्या से निपटने का हवाला देते हुए सीनेट में यह बिल पेश किया था।