मुंबई में छाई धुंध की परत, AQI खतरनाक स्तर पर पहुंचा
मुंबई, 19 नवंबर : महाराष्ट्र में प्रदूषण की गंभीर स्थिति बनी हुई है। ऐसे में मुंबई की कुछ हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मुंबई के पूरे इलाके में धुंध की चादर छाई हुई दिखाई दे रही है। जिससे आने जाने वाले यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महाराष्ट्र में प्रदूषण का स्तर लगातार ऊंचा बना हुआ है। बता दें कि महाराष्ट्र में वायु गुणवत्ता लोगों के बीच चिंता का विषय बनी हुई है, क्योंकि AQI खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है और सांस संबंधी समस्याओं, आंखों में जलन और दिल के संबंधी समस्याओं के बढ़ते जोखिम सहित गंभीर स्वास्थ्य खतरे पैदा करता है।
#मुंबई
#धुंध