दिल्ली ग्रैप-4 के प्रतिबंधों में ढील की उम्मीद सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला
नई दिल्ली, 25 नवंबर - राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से ग्रैप-4 की पाबंदियां लगी हुई हैं। स्कूल बंद हैं और निर्माण कार्यों पर रोक लगी है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि आखिर स्कूल कब खुलेंगे। दिल्ली में रविवार को हवा थोड़ी बेहतर हुई और आज इसके और बेहतर होने की उम्मीद की जा रही है। दिल्ली का AQI गंभीर श्रेणी से निकलकर खराब कैटेगरी में है। रविवार को सुबह 11 बजे दिल्ली का AQI 348 था। दोपहर 3 बजे यह घटकर 323 और शाम 6 बजे 308 हो गया। आज भी दिल्ली के अधिकांश इलाकों में यह 300 के आस-पास है। ऐसे उम्मीद की जा रही है कि ग्रैप-4 की पाबंदियां हट सकती हैं।
#दिल्ली ग्रैप