मेरे लिए युवा का विजन ही सरकार का मिशन है - पीएम मोदी 

दिल्ली, 11 दिसंबर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2024 को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे लिए युवा का विजन ही सरकार का मिशन है और इसलिए सारे मेरे नौजवानों को जो भी चाहिए, सरकार के रूप में हम उस दिशा में काम कर रहे हैं। मैंने लाल किले से कहा है कि देश की राजनीति में मैं एक लाख ऐसे युवाओं को लाऊंगा, जिनके परिवार से पहले कोई राजनीति में नहीं रहा हो। देश के भविष्य के लिए यह बहुत ज़रूरी है। इस काम को करने के लिए अलग-अलग तरीके से काम किया जा रहा है। ऐसा ही एक आयोजन अगले महीने होने जा रहा है। विकसित भारत युवा नेता संवाद- इसमें देशभर से करोड़ों युवा हिस्सा लेंगे। वे विकसित भारत के लिए अपने विचार देंगे।

#मेरे लिए युवा का विजन ही सरकार का मिशन है - पीएम मोदी