प्रधानमंत्री श्रृंग्वेपुर धाम कॉरिडोर का करेंगे वर्चुअल लोकार्पण
प्रयागराज 13 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को संगम नोज से श्रृंग्वेरपुर धाम कॉरिडोर का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। कॉरिडोर के अंतर्गत 135 करोड़ रुपये की लागत से गंगा घाट, निषादराज पार्क तथा भगवान राम एवं निषादराज की गले मिलते प्रतिमा का निर्माण कराया गया है। इसी के साथ प्रधानमंत्री 280 करोड़ की लागत से बनने वाले गंगा रिवर फ्रंट का शिलान्यास भी करेंगे। इस दौरान श्रृंग्वेरपुर धाम में जन प्रतिनिधि, पर्यटन विभाग के अफसर समेत अनेक लोग मौजूद रहेंगे।
#प्रधानमंत्री श्रृंग्वेपुर धाम