नक्सलवाद के खिलाफ हमारा अभियान तेज हुआ - अमित शाह
जगदलपुर (छत्तीसगढ़), 15 दिसंबर - 'बस्तर ओलंपिक-2024' के समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विगत 5 सालों में हमें यहां की सरकार का समर्थन नहीं मिला। छत्तीसगढ़ वालों आपने बीजेपी की सरकार बनाई दोनों जगह बीजेपी सरकार बनी। नक्सलवाद के खिलाफ हमारा अभियान तेज हुआ। एक साल में 277 नक्सलियों को मार दिया गया, 992 नक्सली गिरफ्तार हुए और 837 नक्सली सरेंडर हुए। मैं आज सभी नक्सलवाद से जुड़े हुए, गलत रास्ते पर गए लोगों को कहना चाहता हूं कि आए आत्मसमर्पण कीजिए और मुख्य धारा से जुड़े। बस्तर और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए आप सहयोग दीजिए।
#नक्सलवाद के खिलाफ हमारा अभियान तेज हुआ - अमित शाह