हरियाणा: हिसार में बड़ा हादसा, ईंट-भट्ठे की दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत, कई घायल


हिसार, 23 दिसंबर - हरियाणा के हिसार में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं. हरियाणा के हिसार में रविवार (22 दिसंबर) को बड़ा हादसा हो गया जब नारनौंद के पास एक ईंट भट्ठे की दीवार अचानक गिर गई। रविवार की देर रात भट्ठे पर कई मजदूर काम कर रहे थे औऱ उनके बच्चे इसी दीवार के नीचे सो रहे थे। अचानक भट्ठे की दीवार सो रहे बच्चों पर ही गिर गई। हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई जबकि तीन-चार बच्चे गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, कइयों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, ईंट भट्ठे पर ईंट पकाने वाली जगह पर दीवार थी, जो अचानक गिर गई।   

#हरियाणा: हिसार