Maha Kumbh में पहुंचे योग गुरु Baba Ramdev, यहां लोगों को दे रहे स्वस्थ रहने का मंत्र

प्रयागराज (महाकुंभ), 27 जनवरी 2025: तीर्थ राज प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम महाकुंभ जारी है। संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरूआत हो चूकी है जो 26 फरवरी तक जारी रहने वाला है। श्रद्धालु यहां त्रिवणी संगम पर डुबकी लगा रहे हैं...और अब इसके साथ ही लोग यहां से निरोग जीवन जीने की कला को भी योगगुरु बाबा रामदेव से सीख रहे हैं।    

#Maha Kumbh
# योग गुरु Baba Ramdev