दिल्ली चुनाव 2025: 'आप' ने जारी किया चुनावी घोषणापत्र

नई दिल्ली, 27 जनवरी - आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी ने पार्टी नेताओं संजय सिंह और मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर आज दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी किया। आप ने इसे घोषणापत्र नहीं बल्कि 'केजरीवाल गारंटी' बताया है। इस दौरान बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हम 15 केजरीवाल की गारंटियां जारी कर रहे हैं जो अगले 5 साल में पूरी की जाएगी...पहली गारंटी रोजगार की है। दूसरी गारंटी - हर महिला को 2100 रुपए प्रतिमाह की महिला सम्मान योजना। तीसरी - इलाज के लिए संजीवनी योजना। चौथी गारंटी के तहत हम पानी के बिल का सही भुगतान सुनिश्चित करेंगे। 

#दिल्ली चुनाव 2025
# आप
# चुनावी घोषणापत्र