#DelhiElections2025: मतदान सब अधिकारों की जननी है - उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

दिल्ली, 5 फरवरी - उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मतदान महान दान है। प्रजातंत्र का आधार है और मतदान सब अधिकारों की जननी है। इससे सर्वोपरी कोई अधिकार नहीं है। प्रजातंत्र का महत्व है कि हर व्यक्ति अपना मतदान विवेकपूर्ण तरीके से, स्वतंत्रता से देश के लिए करे। इसी से प्रजातंत्र फलता-फूलता है और विकसित होता है। भारतवर्ष दुनिया के सामने एक मिसाल है। जहां सत्ता परिवर्तन या सत्ता का स्थायित्व मतदान से ही जाहिर होता है। सभी मतदान करें, यही मेरी कामना है।

#मतदान सब अधिकारों की जननी है - उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़