हादसे में किसी ना किसी की जिम्मेदारी तय होना चाहिए - तेजस्वी यादव
पटना, 16 फरवरी - नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार द्वारा कोई व्यवस्था नहीं कराई गई है। गरीब मारे जा रहे हैं स्टेशन से लेकर घाट तक मौतें हुई हैं। पूरा देश और बिहार जानना चाहता है कि इन मौतों का ज़िम्मेदार कौन है? कौन दोषी है? हजारों लोग मारे जा रहे हैं सरकार को कोई चिंता नहीं है। सरकार केवल अपने PR में लगी है। इंतजाम केवल VVIP टेंट तक सीमित हैं। पूरी जगह कुव्यवस्था है। हादसे में किसी ना किसी की जिम्मेदारी तय होना चाहिए। मरने वालों में बिहार के लोग ज्यादा हैं। बिहार सरकार को कोई लेना देना नहीं है। पहले भी घाटों पर कई बिहारियों की मौत हुई थी।
#हादसे में किसी ना किसी की जिम्मेदारी तय होना चाहिए - तेजस्वी यादव