ये डबल इंजन की नहीं डबल 'ब्लंडर' की सरकार बन गई है - अखिलेश यादव

इटावा (उत्तर प्रदेश), 16 फरवरी - सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने ऐसा प्रचार किया है कि पहले कभी कुंभ नहीं होता था जबसे भाजपा आई है तभी से कुंभ हो रहा है। सरकार ने कहा कि हम 100 करोड़ लोगों के लिए इंतजाम करेंगे और जिस दिन सबसे बड़ा स्नान होता है उसी दिन सरकार की पोल खुल गई। दिल्ली की घटना के बाद ये डबल इंजन की नहीं डबल 'ब्लंडर' की सरकार बन गई है। सुनने में आया है कि पत्रकारों को अस्पताल में जाने से रोका गया है। पहले दिन के भगदड़ में भी पत्रकारों को नहीं जाने दिया गया। जो कहते थे कि महाकुंभ डिजिटल हैं वे ये नहीं बता पा रहे हैं कि कितने लोगों की जान गई। 

#ये डबल इंजन की नहीं डबल 'ब्लंडर' की सरकार बन गई है - अखिलेश यादव