हम लोगों की मांग है पुर्नपरीक्षा - खान सर
पटना (बिहार), 17 फरवरी - BPSC परीक्षा पर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने कहा कि हमने सबूत दे दिया है और सरकार को पुर्नपरीक्षा करानी पड़ेगी। हम प्रधानमंत्री मोदी को भी कहते हैं कि वे भी इसमें हस्तक्षेप करें। बच्चों का गुस्सा नफरत में न बदलने दीजिए। आज यहां जितनी संख्या में बच्चे आए हैं, कल इससे दोगुनी संख्या में आएंगे। हम लोगों की मांग है पुर्नपरीक्षा...बच्चों की जीत हो रही है।
#हम लोगों की मांग है पुर्नपरीक्षा - खान सर