IND vs PAK महामुकाबला: पाकिस्तान का गिरा पहला विकेट
दुबई, 23 फरवरी - पारी के नौवें ओवर में 41 के स्कोर पर पाकिस्तान को पहला झटका। हार्दिक पांड्या के ओवर की पहली गेंद पर बाबर ने चौका लगाया था। इसके बाद हार्दिक खुद से नाराज दिखे थे। अगली ही गेंद पर हार्दिक ने बाबर को विकेटकीपर के हाथों कैच कराया और पवेलियन भेज दिया। बाबर 26 गेंद में पांच चौके की मदद से 23 रन बना सके। फिलहाल इमाम उल हक और सऊद शकील क्रीज पर हैं।
#IND vs PAK महामुकाबला: पाकिस्तान का गिरा पहला विकेट