सस्ती की जाएंगी कैंसर की दवाइयां - PM Modi
छतरपुर (मध्य प्रदेश), 23 फरवरी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस साल के बजट में कैंसर से लड़ने के लिए कई घोषणाएं की गई हैं, और मोदी ने फैसला किया है कि कैंसर की दवाइयां सस्ती की जाएंगी। अगले 3 सालों में देश के हर जिले में कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे।
#सस्ती की जाएंगी कैंसर की दवाइयां - PM Modi