यूपी बोर्ड की आज से परीक्षाएं शुरू

 

नई दिल्ली, 24 फरवरी -  यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज शुरू हो गई हैं। प्रदेशभर में 8,140 केंद्रों पर 54 लाख 37 हजार 233 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। लखनऊ के बाल निकुंज इंटर कॉलेज में परीक्षा में शामिल होने से पहले परीक्षार्थियों की आरती उतारकर पुष्प वर्षा की गई। यूपी बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल के 27,32,216 और इंटरमीडिएट के 27,05,017 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इस बार प्रदेश में 8,140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 576 राजकीय, 3446 अशासकीय सहायता प्राप्त, 4118 स्ववित्तपोषित हैं।

#यूपी बोर्ड