CAG रिपोर्ट को लंबे समय तक विधानसभा में पेश करने से रोका गया : अनुराग ठाकुर 


नई दिल्ली, 26 फरवरी -भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "CAG रिपोर्ट को लंबे समय तक विधानसभा में पेश करने से रोका गया। इसके पीछे अरविंद केजरीवाल और AAP की मंशा ये थी कि भ्रष्टाचार के गुनाह जो उनके सामने आए हैं उसको जगजाहिर ना होने दिया जाए और उस पर चर्चा न हो। लेकिन अब ये जनता के सामने आ गई है...पीएम मोदी ने कहा था कि दिल्ली की सत्ता में हम आते ही CAG रिपोर्ट को जगजाहिर करेंगे और विधानसभा में लाएंगे। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी ने ये करके दिखाया है। अब अरविंद केजरीवाल जी चेहरा बचाने के लिए अब अपने राज्यसभा के सांसदों के घर खाली करवा रहे हैं और उस पर कब्जा कर रहे हैं और बैकडोर से राज्यसभा में प्रवेश लेने का प्रयास कर रहे हैं।"

#अनुराग ठाकुर