उत्तर प्रदेश में होली पर उल्लास, श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर रंगों की बौछार
मथुरा , 14 मार्च - मथुरा में द्वारकाधीश मंदिर में भी होली की धूम रही। भक्त अपने आराध्य के साथ रंगों की बौछार में सराबोर हो गए। मंदिर में अबीर, गुलाल, केसर से होली खेली गई, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय और आनंदमय हो गया। देशभर से हजारों श्रद्धालु इस अनोखी होली का हिस्सा बनने के लिए मंदिर पहुंचे।
#उत्तर प्रदेश