IPL 2025: गुजरात ने बैंगलोर को 8 विकेट से हराया
बेंगलुरु, 2 अप्रैल - मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के बाद साई सुदर्शन और जोस बटलर की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को आठ विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी की टीम जो सीजन के अपने पहले 2 मैचों में शानदार जीत दर्ज करते हुए इस मुकाबले में खेलने उतरी थी, उसे 18वें सीजन में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लियम लिविंगस्टन की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर्स में 169 रनों का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम ने इस टारगेट को 17.5 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल करते हुए मुकाबले को अपने नाम किया।