रामलला के ललाट पर हुआ सूर्य तिलक, रामनगरी में भक्तों का जनसैलाब

अयोध्या, 6 अप्रैल - राम नवमी के अवसर पर अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला के माथे पर ‘सूर्य तिलक’ लगाया गया। राम नवमी के दिन दोपहर ठीक 12 बजे ‘सूर्य तिलक’ लगाया जाता है, जब सूर्य की किरणें राम लला की मूर्ति के माथे पर पड़ती हैं, जिससे एक दिव्य तिलक बनता है। 

#रामलला
# सूर्य तिलक